नालंदा (NALANDA) : बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपने पत्नी स्वर्गीय मंजू सिन्हा के 16 वीं पुण्यतिथि के मौके पर हरनौत के कल्याण विगहा गांव पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने गांव पहुंच कर सबसे पहले मंदिर का दर्शन किया. उसके बाद सीएम स्मृति वाटिका में स्व. पत्नी मंजू देवी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. उनके साथ में पुत्र निशांत कुमार व बड़े भाई सतीश कुमार के अलावा गांव व पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री ने गांव का भ्रमण किया और अपने पुराने साथियों से मिलें. उसके बाद वे उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्यानबीघा पहुंचे और लोगों की जन समस्याओं को सुना और उस पर अमल का भरोसा दिया. इस दौरान सुरक्षा का पुख़्ता इंतज़ाम था.
Recent Comments