पटना(PATNA): राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है.  पटना के विश्वेश्वरैया भवन में गुरुवार रात एक बार फिर आग लग गई. . जिसके बाद यहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, आग की सूचना के तुरंत बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. इसके साथ ही पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है. मिली जानकारी के अनुसार किसी भी व्यक्ति के हताहत की ख़बर नहीं है. 
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी इस भवन में आग लगी थी. उस वक्त आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई थी.  इस भवन में बिहार सरकार (Bihar Government) के तमाम इंजीनियरिंग विभागों का कार्यालय है. पहले जब आग लगी थी तब कई अहम कागजातों के जलने की आशंका भी जताई गई थी.