पटना(PATNA): राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के कई ठिकानों पर सीबीआई ने शुक्रवार सुबह छापा  मारा है. सीबीआई की टीम ने एक साथ पटना, गोपालगंज और नई दिल्ली के ठिकानों पर छापेमारी की.  टीम सबसे पहले 10 सुर्कलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर छापेमारी करने पहुंची. इसके चंद मिनटों बाद सीबीआई की टीम लालू यादव के पटना स्थित अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी करने लगी. 
जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी करीब दो घंटे पहले शुरू हुई है. बताया जा रहा है कि पटना के साथ दिल्ली और अन्य शहरों में एक साथ 15 ठिकानों पर सीबीआइ ने छापा मारा है. पूरा मामला लालू यादव के बतौर रेल मंत्री रहते रेलवे भर्ती में हुई धांधली से जुड़ा बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई राबड़ी देवी सहित अन्य परिजनों से पूछताछ भी कर रही है.