पटना(PATNA): चारा घोटाला मामले में हाल ही में जमानत पर जेल से रिहा हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें और बढ़ सकती है. भ्रष्टाचार के एक मामले में सीबीआई उनके 17 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. सीबीआई की टीम पटना में पूर्व सीएम और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर भी पहुंची है. इस मामले में राबड़ी यादव के भाई प्रभुनाथ यादव ने बीजेपी पर साजिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी बदले की भावना से सीबीआई द्वारा छापेमारी करवा रही है. उन्होंने बताया की अभी घर पर न तो तेजस्वी यादव मौजूद हैं और ना ही लालू प्रसाद यादव. केवल राबड़ी देवी इस वक्त घर पर हैं ऐसे में सीबीआई द्वारा रेट की जा रही है. यह बीजेपी की ही साजिश है.
बता दें की राबड़ी आवास के बाहर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार नारेबाजी की जा रही है. कार्यकर्ता जोर शोर से सीबीआई मुर्दाबाद, के नारे लगा रहे हैं. वहीं राजद के कई वरिष्ठ नेता और विधायक भी इस नारेबाजी में शामिल हैं
Recent Comments