मधुबनी(MADHUBANI): मधुबनी में आम तोड़ना दो बच्चों के जान पर बन आयी. बगीचे वालों ने दोनों  बच्चों को रस्सी से बांध कर पिटाई की. बच्चे की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला लोकहा थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर गांव का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मधुबनी जिले के लोखहा थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर गांव में आम तोड़ने के आरोप में दो नाबालिग बच्चे को खुले बदन बेरहमी से जानवर की तरह पीटा गया. इससे भी जब मन नहीं भर तो बच्चे को बगीचा ले जा कर चींटी का खोता उनके खुले शरीर पर डाल दिया.

बताते चले कि नाबालिग बच्चें रहम की भीख मांगते हुए छोड़ देने के लिए लगातार गिडगिड़ाता रहा था. लेकिन उस शख्स पर थोड़ी भी रहम नहीं आयी . बच्चे रोते विलखते व  छटपटाते चींटी के काटने से परेशान बच्चे रहम का भीख बार बार मांगता रहा. लेकिन किसी का दिल उसकी मासूमियत पर नहीं पसीजा. वहीं एक महिला भी मौजूद थी, जो उस आदमी का समर्थन कर रही थी और बचाने के बजाय खिलखिला कर हंस रही थी. बच्चे छटपटाते रहे लेकिन महिला को भी तनिक भी दया नहीं आई जिसे देखकर नारी की ममता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करना कोई अतिशयोक्ति नहीं  होगा.