पटना(PATNA): लालू यादव के आवास पर सीबीआई जांच को लेकर बिहार की राजनीतिक सियासत तेज हो गई है. राजनीतिक गलियारों में तमाम तरह की चर्चाएं चल रही हैं. इस मामले को लेकर अलग – अलग पार्टी के नेता भी बयानबाजी कर रहे हैं. बता दें कि सीबीआई ने रेलवे में नौकरियों के बदले उम्मीदवारों से जमीन लेने के आरोप में लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है. इस पूरे मामले को लेकर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि घर का भेदी लंका ढाए, मौक़ा देख बाहर उड़ जाए. ऐसे में उनका ये ट्वीट किस ओर इशारा कर रहा है ये तो समझने वाली बात है. अपने अपने तरीके से लोग इस ट्वीट के मायने निकाल रहे हैं. उनका ये ट्वीट किस ओर इशारा कर रहा है इस पर साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता.
RJD ने बीजेपी पर तंज कसते हुए ये कहा
वहीं RJD ने इस मामले में बीजेपी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि जिस लालू जी ने रेलवे को 90,000 करोड़ का मुनाफा दिया,जिस लालू ने लाखों युवाओं के लिए रेलवे में भर्ती निकाली,कुलियों को स्थायी किया उस लालू पर 15 साल बाद छापा मरवाया जा रहा है. और जिस संघ व मोदी-शाह ने रेलवे को बेच दिया, स्टेशन बेच दिए, 72000 पदों को डकार गए वो ईमानदार बन रहे है.
Recent Comments