गोपालगंज(GOPALGANJ): केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी सीबीआई की टीम उचकागांव थाना क्षेत्र इटवा गांव पहुंची. इस दौरान टीम ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बहन के घर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम ने विभिन्न कागजातों को खंगाल रही है. साथ ही घर के लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं लालू यादव के गोपालगंज स्थित पैतृक ग़ांव फुलवरिया व हजियापुर के आवास पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
रेलवे भर्ती घोटाले से जुड़ा है मामला
दरअसल इस संदर्भ में बताया जा रहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित जगहों पर ये छापेमारी की जा रही. इटवा ग़ांव पहुंची टीम ने कार्रवाई शुरू करते हुए मीडिया के कवरेज पर रोक लगा दी है. साथ ही अभी तक कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. हालांकि इस संदर्भ में बताया जा रहा है कि यह मामला रेलवे भर्ती घोटाले से जुड़ा है. आरोप है कि नौकरी लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद लालू और उनकी बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. बताया जाता है कि लालू यादव के अलावा, उनके परिवार के सदस्यों को भी नये मामले में आरोपी बनाया गया है. बता दें कि यह मामला तब का है जब लालू प्रसाद यादव संयुक्त प्रगतिशील सरकार यानी यूपीए सरकार में साल 2004 से साल 2009 के बीच लालू रेलमंत्री थे.
Recent Comments