भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और पूरे जिले में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. हवा की रफ्तार करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटे रही. आंधी में कहीं पेड़ गिरे तो कहीं दीवार गिरी. कई जगहों पर ठनका भी गिरा. पूरे जिले में 4 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं पेड़ गिरने और ठनका गिरने से सुल्तानगंज से सामा देवी, नाथनगर से पवन कुमार, साहिल कुमार  ,गौतम कुमार, घोघा से कल्पना देवी और पायल कुमारी की मौत हो गई. वहीं अकबरनगर के खेरहईया में तार पर पेड़ गिर जाने से अप और डाउन ट्रैक पर ट्रेनों के पहिए कई घंटों के लिए थम गए. तेज आंधी के चलते विक्रमशिला सेतु पर ट्रक के दुर्घटना होने से कई घंटों पुल जाम रहा. सुल्तानगंज में काम कर रहे इंजीनियर के संतुलन खोने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. कई जगह शहर में पेड़ गिरने से कई मार्ग घंटों बाधित रहे. कई जगह ठनका गिरने से मवेशियों की भी जान गई.