पटना(PATNA): सीबीआई पटना के पूर्व सीएम राबडी देवी आवास सहित देशभर में 17 ठिकानों पर छापेमारी जारी है. सीबीआई की टीम रूपसपुर थाना के महुआबाग में एकसाथ 10 घरों में छापेमारी कर रही है. सीबीआई की टीम उन सभी घरों में छापेमारी कर रही है जिनके घरो में लालू के रेलमंत्री रहते हुए लोगों को रेलवे में नौकरी मिली थी. सीबीआई की टीम सुबह 6 बजे ही एक दर्जन की संख्या में महुआबाग पहुचीं और सभी घरों के नौकरी से संबंधित कागजातों की तलाशी ले रही है.