बगहा(BAGAHA):  बगहा में खेत में बकरी चराने गई एक महिला को बाघ ने अपना शिकार बना लिया है. बाघ के हमले में महिला की मौत हो गई है.  घटना वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के चिउटाहा वन क्षेत्र के कटहां की है. इसी हफ्ते एक किशोर को भी बाघ ने मार दिया था. लिहाजा एक हफ्ते में दूसरी घटना से जंगल किनारे बसे लोग दहशत में हैं और वन विभाग के खिलाफ उनका आक्रोश बढ़ता जा रहा है. 

पूरा मामला

वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व अंतर्गत चिउटाहा वन क्षेत्र के कटहा जंगल के समीप खेत में बकरी चराने गई एक महिला को बाघ ने मार डाला. महिला की पहचान 46 वर्षीय पार्वती देवी के रूप में हुई है जो लक्ष्मीपुर के छोटकी कटहां गांव की रहने वाली आदिवासी महिला है.बताया जा रहा है कि इस गांव की तीन महिलाएं एक साथ बकरी चराने खेत की तरफ गई थी. तभी जंगल से निकले बाघ ने अटैक कर दिया. साथ गईं दो महिलाएं किसी तरह जान बचाकर चिल्लाते हुए भागी. चिल्लाने की आवाज सुन आसपास खेतों में काम कर रहे किसान जब तक पहुँचते तब तक बाघ ने महिला का शिकार कर लिया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. मौके पर वन विभाग की टीम पहुंचकर छानबीन की और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. 

ग्रामीण मुआवजे की कर रहे मांग

बता दें कि सात दिन पहले ही बाघ के हमले में हुई एक किशोर की मौत हुई थी. बाघ उस किशोर को जंगल के भीतर घसीट ले गया था. अब  महिला के मौत के बाद लोग वन विभाग के खिलाफ आक्रोशित हैं और उन्होंने मुआवजे की मांग की है. एक ही हफ्ते में दो-दो घटनाओं से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि आये दिन वन्य जीवों के हमले की वजह से खेती बाड़ी करना भी खतरे से खाली नही रह गया है. कभी जंगली भैंसों का हमला तो कभी भालुओं का घर तक पहुंच जाना और अब लगातार बाघ और तेंदुओं के हमले से जंगल किनारे के लोग भयभीत होने लगे हैं.