सहरसा(SAHARSA): खबर सहरसा से है जहां सदर थाना की पुलिस को बड़ी कामयाबी मीली है. अपराध की योजना बना रहे 6 शातिर अपराधियों को पुलिस ने घर दबोचा है. 6 अपराधियों को पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार से पकड़ा है. दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मीली की किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं जो योजना बना रहे हैं. फिर क्या था पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने पुलिस बल के साथ नया बाजार पहुंचने के बाद छापेमारी की. जिसके बाद अपराधी को धर दबोचा. जब उसकी तलाशी ली गई तो हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई. अपराधी के पास से एक कार्बाइन,एक कार्बाइन का मैगजीन,एक पिस्टल,एक देसी कट्टा,चार जिंदा कारतूस,देसी पिस्टल का एक मैगजीन और 4 मोबाइल बरामद किया गया है.
ये सभी अपराधी हिरासत में
एसपी लिपि सिंह की माने तो 6 अपराधी में से तीन अपराधी का अपराधिक इतिहास है. गिरफ्तार अपराधी साहिल कुमार ,गोलू कुमार,प्रतीक आनंद,शिवम कुमार,गोलू कुमार और प्रणब कुमार है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि सभी अपराधी 22 से 24 साल के हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में हो रही अपराधिक घटना से कहीं ना कहीं इन से जुड़ा हुआ है. पुलिस को मिली कामयाबी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है .
Recent Comments