भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर, शहर की सड़कों पर अगर आप चल रहे हैं तो संभल जाइए. क्योंकि यहां कभी भी नकली पुलिस बनकर आपको कोई लूट सकता है. यह हम नहीं कह रहे. यह घटना समाहरणालय के सटे रोड पर आज दिनदहाड़े घटित हुई है. जिसमें झारखंड के दुमका से अपने पति का इलाज कराने पहुंची अंजू बीबी के पति दिलबर हुसैन से ट्रैफिक पुलिस बन एक युवक पांच हजार रुपया ठगकर फरार हो गया. महिला अपने पति को डॉक्टर से दिखा कर समाहरणालय के पास ऑटो से उतरी और मनाली चौक की ओर जा रही थी. इसी क्रम में ठग युवक के द्वारा दोनों को रोका गया और खुद को ट्रैफिक पुलिस बताया. ट्रैफिक पुलिस बन कर ठग ने दंपती को ट्रैफिक नियम के उल्लंघन की बात कह डराया और पैसे लेकर फरार हो गया.

मामला दर्ज

वहीं मीडिया कर्मियों को जब इसकी सूचना मिली तब ठग बबुआ का तस्वीर पीड़िता को दिखाया गया. पीडिता ने उसे पहचान लिया. मीडिया कर्मियों के पहल पर जोग्सर पुलिस पीड़िता और उनके पति को थाने ले गई और मामला दर्ज कर ठग की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.  इस घटना से पहले भी बबुआ पाठक नाम का अपराधी फर्जी प्रेस कार्ड बनाकर पुलिस के गिरफ्त में आ चुका है. बता दें कि इस तरह के कई ठगी के कारनामे उसके द्वारा किए गए हैं. वहीं अब देखने वाली बात है कि पुलिस के नाम पर ठगी करने वाले ठग को पुलिस कब तक गिरफ्तार कर पाती है.