बेगूसराय(BEGUSARAI): बिहार में अपराधी इतने बेखौफ हैं कि आए दिन गोलीबारी और मर्डर जैसे घटना को अंजाम देते हैं. बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार शाम ढलते ही एक निजी चैनल एवं यूट्यूब के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना परिहारा थाना क्षेत्र के सांखों गांव की है. मृतक की पहचान सांखो गांव निवासी सुभाष कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि सुभाष कुमार एक यूट्यूब चैनल के लिए काम कर रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार किसी खबर को चलाने को लेकर इस घटना को अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि सुभाष कुमार अपने गांव सांखो में एक भोज आयोजन में भोज खाने गए थे और जैसे ही वह भोज खाकर वापस अपने घर के लिए निकले पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उनके सर में गोली मार दी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए पीएचसी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद परिहारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
Recent Comments