पटना(PATNA): पटना में अपराधियों की गोली की गूंज लगातार सुनाई दे रही है. हर दिन किसी न किसी वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला पटना सिटी क्षेत्र के अगम कुआं थाना के भूतनाथ रोड स्थित जनता फ्लैट मुसहरी का है. जहां दिनदहाड़े एक युवक की गोली मार दी गई. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि युवक का नाम सूरज कुमार उप चमनिया है जो मुसहरी में अवैध धंधे के साथ कारोबार में लिप्त था. वहीं इसका पुराना अपराधिक इतिहास भी रहा है. वह कई तरह के अपराध के कामों में भी संलिप्त था. उसने पहले भी कई घटना घटनाओं को अंजाम दिया था. इस घटना की सूचना प्रशासन को दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है. बता दें कि घटनास्थल से मोबाइल और एक डायरी बरामद की गई है. जिससे अपराधियों तक पहुंचने में प्रशासन को सहूलियत मिल सकती है.