मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना के रुपनपट्टी में अनियंत्रित होकर चना दाल लदा ट्रक पलट गया. वहीं ट्रक ड्राइवर केबिन में फंस गया. खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई.  घटना के बाद आसपास के काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. खलासी का आरोप है कि 25 बोरा से अधिक चना दाल लूट लिया गया. घटना की सूचना पर सकरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर लोग भाग खड़े हुए. ड्राइवर को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. उसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है. उसे SKMCH में भर्ती कराया गया है.

प्रशिक्षु दरोगा शिव जतन कुमार ने बताया कि दाल लूटने की बात सामने नहीं आयी है. ट्रक के समीप जवानों की तैनाती कर दी है. इसे क्रेन की मदद से उठाया जा रहा है. ड्राइवर के होश में आने पर उसका बयान दर्ज किया जाएगा.