पटना(PATNA): राजधानी पटना के पहलवान घाट के पास गंगा नदी में डूबने से 4 छात्रों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि क्रिकेट खेलने के बाद लगभग 10 की संख्या में छात्र गंगा नदी में नहाने पहुंचे थे. इसी दौरान 4 छात्रों की डूबने से मौत हो गई है. सभी छात्र पुलिस वालों के परिजन बताए जा रहे हैं. घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई. फिलहाल शव को निकालने का काम किया जा रहा है. घटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के पहलवान घाट की है. गौरतलब है कि 6 छात्र डूब रहे थे. जिसमें दो को बचा लिया गया. उनमें से एक से स्थिति काफी गंभीर है. वहीं चार में से दो छात्रों के शव निकाले जा चुके हैं. अन्य 2 के शव को निकालने के लिए गोताखोर लगे हैं.