पटना(PATNA): बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर जेडीयू के अंदरखाने में काफी हलचल है. केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह दूसरी बार राज्यसभा जायेंगे, इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है. दो दिन पहले राज्यसभा उम्मीदवारी पर सीएम नीतीश ने जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों और मंत्रियों की आपात बैठक बुलाई थी. बैठक में सभी ने सीएम नीतीश को उम्मीदवार चयन का अधिकार दे दिया था. इसके बाद रविवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यसभा कैंडिडेट की घोषणा को लेकर मुंह खोला है. जेडीयू प्रदेश कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में सीएम नीतीश ने कहा कि राज्यसभा उम्मीदवार की घोषणा समय पर होगी. आपलोग इसकी चिंता मत करिए. उम्मीवार की घोषणा इतना पहले करने की क्या जरूरत है. मुख्यमंत्री ने इस सवाल पर वैसे तो हल्के अंदाज में जवाब देकर माहौल को हल्का करने की जरूर कोशिश की.
Recent Comments