पूर्णिया(PURNIA): बिहार के पूर्णिया जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है.जहां सोमवार की सुबह एक ट्रक पलट गई. इस सड़क हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि कई लोगों के जख्मी होने की भी खबर है. जानकारी के मुताबिक पूर्णिया में बंगाल से जमुई जा रहा ट्रक अचानक पलट गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है.
घटना पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना के सीमा काली मंदिर के पास की है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी राहत और बचाव के लिए पहुंची है. पूर्णिया के सदर एसडीपीओ ने भी इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे के बाद मलबा हटाने और घायलों को अस्पताल भेजने का का काम जारी है.
पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, ट्रक पलटने से आठ लोगों की मौत, कई घायल

Recent Comments