पटना(PATNA): बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक की तारीख तय हो गई है.  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक के लिए 27 मई की तारीख तय की है. जिसके लिए सभी पार्टियों के नेताओं को फोन पर बैठक की जानकारी दी जा रही है. जिन नेताओं को अब तक फोन किए जाने की पुष्टि हुई है,उसमें बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी शामिल हैं. वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के नेता जीतन राम मांझी ने इसपर बयान देते हुए कहा कि आज हमें फ़ोन आया है कि 27 मई को जातिगत जनगणना पर सर्वदलीय बैठक होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चाहती है कि जातीय जनगणना हो.