लखीसराय(LAKHISARAI): लखीसराय जिले के बड़हिया में दर्जनों ट्रेन के ठहराव को लेकर धरना प्रर्दशन किया जा रहा है जिसमें दो सौ से अधिक लोगों के द्वारा धरना दिया जा रहा है. धरनास्थल पर कई आला अधिकारी भी मौजूद हैं.

यह है पूरा मामला

लखीसराय जिले के बड़हिया रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म के पटरी पर और रेलवे स्टेशन से बाहरी मैदान में बड़हिया रेल संघर्ष समिति के कार्यकर्ता करीबन दो सौ से अधिक संख्या में प्रर्दशनकारी विभिन्न ट्रेन ठहराव को लेकर धरना दे रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार धरने को समाप्त करने को लेकर लखीसराय के जिला अधिकारी संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सैयद इमरान मसूद सहित रेल के जीआरपी डी.एस.पी इमरान खान, जीआरपी थाना अध्यक्ष सहित अन्य दानापुर डिविजनल के वरीय अधिकारी के लोग मौजूद हैं.

कोरोना काल में रद्द ट्रेनों के ठहराव की मांग

जबकि बड़हिया रेल संघर्ष समिति सह प्रर्दशनकारियों ने बताया कि विगत तीन साल से कोरोना को लेकर जो ट्रेन का परिचालन ठप हुआ था और रेल विभाग के आदेश पर परिचालन को बड़हिया रेलवे स्टेशन से जिन ट्रेनों का स्टोपेज उठाया गया है उन ट्रेनों को स्टोपेज अब तक नहीं दिया गया है. जिसके कारण यात्रियों को पटना और कोलकाता जाने के लिए मोकामा या फिर किऊल रेलवे स्टेशन पर जाकर ट्रेन पकड़ना पड़ रहा है. उससे भी लोगों की परेशान बढ़ी है. साथ ही यह भी बताया की जितना मोकामा और हावड़ा जाने में टिकट का किराया देना पड़ता है उतना दर में मोकामा और किऊल जाने में लगता है.  ऐसे में दोगुनी भाड़ा को देना कही से उचित नहीं है. जबकि ट्रेन ठहराव को लेकर दानापुर के डीआरएम और हाजीपुर के जीएम से कई बार मुलाकात भी की गई है. लेकिन उनके द्वारा अश्वासन मिलने के बाद भी ट्रेन का ठहराव बड़हिया में नहीं हुआ है. जिसके कारण आक्रोशित यात्रियों के सुविधा को लेकर पिछले 23 घंटों से अधिक से लोग एकजुट होकर धरना दे रहे हैं. आपको बता दें कि पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस रविवार सुबह से बड़हिया रेलवे स्टेशन पर रूकी हुई है. जबकि धरने की वजह से कुल 56 एक्सप्रेस ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है. 36 ट्रेन को रद्द किया गया है.

ट्रैक जाम होने से आज 5 ट्रेनें रद्द, तीन ट्रेन का रूट डायवर्ट

12367 भागलपुर आनंद विहार रद्द किया गया

15233 कोलकाता दरभंगा रद्द

03273 झाझा पटना रद्द

03132 गोरखपुर सियालदह रद्द

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेन

12303 हावड़ा नई दिल्ली आसनसोल धनबाद गया होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन जाएगी

12273 हावड़ा नई दिल्ली आसनसोल धनबाद गया होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन जाएगी

15658 कामाख्या दिल्ली एक्सप्रेस क्यूल गया होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन जाएगी

ड़हिया स्टेशन पर धरना प्रदर्शन के कारण कुछ और ट्रेनों का किया गया निरस्तीकरण

इसके साथ ही रेलवे ने रेल यात्रियों के लिए जारी कियाहेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिन यात्रियों को दिक्कत होगी वे इन नंबरों 9264444935, 7759070004 पर सम्पर्क कर सकते हैं. आपको बता दें कि जिला अधिकारी संजय कुमार के आदेश पर चार बसों को रात्रि में यात्रियों को सुविधा दी गयी है ताकि लोकल जगहों पर लोग सुरक्षित अपने गतंत्व स्थल पर पहुंच सके.