मधेपुरा(MADHEPURA): मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के चौसा थाना क्षेत्र के घोषई गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत की सूचना मिल रही है. मृतक रिश्ते में जीजा और साला है. जीजा सहरसा जिला का निवासी बताया जा रहा है. बीती रात उसकी मौत उसके ससुराल घोषई में हो गयी. जबकि साले की मौत आज इलाज के दौरान भागलपुर में हुई है. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि मृत अवस्था में बीते शाम जीजा को चौसा पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके कुछ समय बाद और तीन लोग उसी गांव के इलाज के लिए आए. जिनका नाम प्रभात कुमार झा (25) पिता मनोज झा,  अविनाव कुमार झा (21) पिता सुबोध झा और मानस झा बताया जा रहा है.

पूरा मामला

मानस झा आलोक के साडू भी सहरसा के रहने वाले हैं. जबकि दो अन्य घोषई वार्ड 4 के निवासी हैं.  प्राप्त सूचना के मुताबिक सुबोध झा के दामाद सहरसा निवासी आलोक झा की मृत्यु हो चुकी थी. जबकि बेटे अभिनव की मृत्यु भागलपुर में हुई. आलोक के शव को आननफानन में रात में ही सहरसा भेज दिया गया. लोग बताते हैं कि ये सभी 4 लोग एक साथ शराब का सेवन किये थे. जिसके बाद इनसब की हालत बिगड़ गयी थी. मामला बाहर न फैले इसलिए इन लोगों को घर पर रखकर ही इलाज किया जा रहा था लेकिन एक मौत के बाद सभी को इलाज के लिए स्थानीय पीएसपी लाया गया. जहां बीमार लोगों का इलाज करने वाले चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति मृत अवस्था में लाए गए थे. जिन्हें वापस भेज दिया गया. जबकि 3 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि बीमार लोगों में उल्टी की समस्या और सांस लेने में परेशानी हो रही थी.