पटना(PATNA): सेना भर्ती में शामिल होने के लिए लाए गए नए अग्निपथ योजना का देशभर में विरोध हो रहा है. विरोध का आज चौथा दिन है. आज इसके विरोध में बिहार बंद का भी आह्वान किया है. इसे देखते हुए पटना के जिलाधिकारी और एसएससी दल-बल के साथ पूरे पटना का भ्रमण कर रहे हैं. जिलाधिकारी चंद्र शेखर सिंह ने कहा कि जो भी कानून हाथ में लेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. पटना के एसएसपी ने कहा कि विशेष पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है. तोड़फोड़ हंगामा करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

 

ये भी पढ़ें:

अग्निपथ के विरोध में बिहार बंद: सुबह से सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी, जगह-जगह उग्र प्रदर्शन, आ'गज़नी

यहां जमकर हो रही हिंसा

जमुई,जहानाबाद ,अररिया, मुंगेर और मसौढ़ी  में उग्र प्रदर्शन की सूचना है. मसौढ़ी में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच 100 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई है. आंदोलनकारियों ने तारेगना स्टेशन को फूंक दिया है. मसौढ़ी में सुबह 8 बजे कोचिंग से छुट्‌टी के बाद छात्र स्टेशन पर जुटने लगे. छात्र तोड़फोड़ करने लगे. स्टेशन मास्टर और बुकिंग काउंटर को फूंक दिया. गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. इसके बाद प्रदर्शनकारियों की ओर से पुलिस पर 10-15 राउंड फायर किए. बचाव में पुलिस ने 100 से ज्यादा राउंड गोलियां चलाई हैं. मसौढ़ी में तारगेना स्‍टेशन के पास पत्‍थरबाजी और फायरिंग हुई है. यहां पुलिस और उपद्रवी दोनों की तरफ से गोली चलने की बात सामने आ रही है.

पुलिसकर्मी भी हुए हैं घायल
इधर मुंगेर में प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया है. तारापुर बीडीओ की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है, सीवान में दो एएसआई समेत पांच लोग घायल हुए हैं. तारापुर सरकारी बस स्टैंड पर तोड़फोड़ की गई है. जहानाबाद में पुलिस पर हमला, हवाई फ़ायरिंग की खबर है. पटना के वन माल पर बंद समर्थकों ने पथराव किया है.  डाकबंगला  चौराहा पर प्रदर्शन जारी है. बिहार विधानसभा अध्यक्ष के लखीसराय आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई है. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद  ने गोपालगंज दौरा रद्द कर दिया है.

प्रशासन पूरी तरह सतर्क

पटना के साथ ही राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में भी बंद को लेकर प्रशासन सतर्क है. शेखपुरा में भी प्रशासन फूल एक्शन में है. शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर अग्निशमन दस्ता के साथ मजिस्ट्रेट की निगरानी में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. आरपीएफ और जीआरपी भी सतर्क मोड में हैं. वहीं इस बंदी के कारण क्युल-गया रुट पर ट्रेनों का परिचालन ठप है. दूसरी तरफ छात्र शेखपुरा-लखीसराय मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर आगजनी और हंगामा कर रहे हैं.

कई इलाकों में धारा 144 लागू

अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार बंद का असर दरभंगा में भी देखने को मिल रहा है. यहां एहतिहातन दरभंगा स्टेशन पर धारा 144 लगाई गई है और काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए अग्निशमन दस्ता को भी लगाया गया है. चौक चौराहों पर भी पुलिस बल काफी संख्या में तैनात किए गए हैं. यही कुछ हाल बक्सर और आरा का भी है. इलाके को पूरी तरह पुलिस छावनी में बदल दिया गया है.