गया(GAYA): शादी के दिन दूल्हे को जाना हो बरात लेकर दुल्हनिया के घर तो लोग यही समझेंगे कि दूल्हे राजा कोई लग्जरी वाहन, रथ या फिर घोड़े पर सवार होकर आएंगे, लेकिन बरात में शामिल लोगों ने दूल्हे को ना ही लग्जरी वाहन और ना ही रथ और ना ही घोड़ा पर सवार होकर दुल्हनिया को लाने ससुराल जाते देखा, बल्कि दूल्हा अपनी छोटी बहन का शौक पूरा करने के लिए बुलेट पर सवार होकर बरात में शामिल होकर दुल्हनिया को लाने निकल गए.

 

बहन का शौक पूरा करने के लिए रथ छोड़ बुलेट पर सवार हुए दूल्हे राजा

ऐसा एक अनोखी बरात गया शहर के चिरैयाटांड़ से निकली. जहां खरखुरा संगम चौक के समीप पहुंच कर दुल्हनिया के घर दुल्हे राजा बुलेट पर सवार होकर पहुंचे.  बता दें कि दूल्हे की छोटी बहन निक्की बुलेट चला रही थी और दूल्हे राजा उसके पीछे बुलेट पर सवार थे. बुलेट चलाने वाली दूल्हे की छोटी बहन निक्की वर्ष 2020 में बुलेट वाले दुल्हनिया के नाम से बिहार/झारखंड में चर्चित हुई थी. क्योंकि निक्की 3 मार्च वर्ष 2020 को चिरैयाटांड़ मोहल्ले स्थित अपने शादी में दुल्हन बन बुलेट चला कर दूल्हे के पास आई थी. तब वह सुर्खियों में बुलेट वाली दुल्हनिया के नाम से चर्चित हो गई थी. ऐसा ही बुलेट वाले दुल्हनिया राजेश यादव की पुत्री फिर सुर्खियों में आ गई है. क्योंकि इस बार अपने बड़े भाई मनीष को दूल्हा बनाकर बुलेट पर सवार कर 14 जून 2022 को चिरैयाटांड़ मोहल्ला से बरात के साथ लेकर खरखुरा स्वर्गीय लल्लन यादव की पुत्री दिव्या से शादी करने पहुंच गए.  पूर्व में चर्चित रही बहन बुलेट वाली दुल्हनिया निक्की जब अपने भाई मनीष को दुल्हन के घर बुलेट चलाकर पहुंची तो सभी सराती और दुल्हनिया के परिजन देखकर आश्चर्यचकित हो गए.

यह भी पढ़ें 

भाजपा प्रत्याशी के प्रचार में बाबूलाल मरांडी पहुंचे मांडर

दूल्हा बुलेट से तो दुल्हन पालकी पर पहुची जयमाला स्टेज तक

दुल्हन के घर वाले भी इंतजार कर रहे थे कि दूल्हे राजा किसी गाड़ी या रथ पर सवार होकर अपने दुल्हन दिव्या को ले जाने आएंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं क्योंकि पूर्व में चर्चित रही बुलेट वाली दुल्हनिया यानी दूल्हे की बहन निक्की का शौक था कि वह अपने भाई को बुलेट चलाकर दुल्हन को लाने ससुराल तक जाएं. भाई भी अपनी छोटी बहन का शौक पूरा करने के लिए बरात में रथ को छोड़कर बुलेट पर सवार होकर ही अपनी दुल्हनिया को लाने पहुंच गए. वहीं दूसरी तरफ जब दूल्हे को बुलेट पर सवार होकर आते देखा, तो दुल्हन दिव्या को भाई व अन्य सगे संबंधी ने भी पालकी पर बैठा कर जयमाला स्टेज तक लाया. जिसके बाद यह चर्चा का विषय बन गया.

बहन निक्की ने कही ये बात

दूल्हे की बहन निक्की ने बताया कि हमें कुछ नया करना था जिसे आज मैंने पूरा कर लिया है. हमें शौक था कि अपने भाई को बुलेट में बिताकर बारात ले जाऊंगी। मैं भी अपने शादी में खुद बुलेट चला कर जयमाला के स्टेज पर गई थी. वहीं दूल्हा मनीष कुमार ने बताया कि मेरी बहन की शौक को पूरा करने के लिए रथ छोड़कर बुलेट पर बैठ कर जयमाला के स्टेज के पास पहुंचा हूं.