किशनगंज(KISHANGANJ): एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने महागठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिनके ऊपर कानून की रखवाली का जिम्मा हो अगर वो कानून का पालन ना करें,तो ये घोर अपराध है. अख्तरुल ने बिहार सरकार पर प्रहार कर कहा कि महागठबंधन के लोग सरकार बनाने के चक्कर में जल्दबाजी में कैसा फैसला ले लिए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह जो खुद कानून की नजर में फरार चल रहे हैं ,जिनके ऊपर वारंट हो,वो गवर्नर हाउस में पहुंचकर मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए शपथ ग्रहण करते हैं. वैसे में आम वारंटी पर क्या विचार है सरकार का.
नीतीश कुमार के लिए कुर्सी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण: प्रदेश उपाध्यक्ष टीटू बडवाल
वहीं बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष टीटू बडवाल ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि खुद सुशासन का टिकरा फोड़ने वाले सीएम नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए कि ऐसा आदमी कानून मंत्री कैसे बन गया. उन्होंने कहा कि अभी तो आगाज हुआ है. बिहार की जनता को इस महागठबंधन की सरकार में और भी बहुत कुछ देखना बाकी है. बिहार की जनता ने कुछ सोचकर ही एनडीए के पक्ष में मेंडेड दिया था. भाजपा के लोगों ने ईमानदारी से नीतीश कुमार के साथ गठबंधन धर्म का पालन किया, लेकिन नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ छलने का काम किया. नीतीश कुमार के लिए कुर्सी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है.
Recent Comments