भागलपुर :- राजद नेता और बिहर के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा चल रही है. जहां-जहां भी उनकी यात्रा पहुंच रही है. इस दौरान काफी भीड़ देखी जा रही है. तेजस्वी की यात्रा भागलपुर के नवगछिया पहुंची. लालू यादव के छोटे पुत्र तेजस्वी को देखने के लिए सड़क पर काफी संख्या में लोग पहुंचे

तेजस्वी को देखने के लिए उमड़ी भीड़ 

नौगछिया एन एच के पास उनकी यात्रा के पहुंचते ही उनके समर्थक उनसे मिलने और सेल्फी लेने के लिए  बेकरार दिखे. फूल माला , गुलदस्ते और  ढोल नगाड़े से उनका भव्य स्वागत किया गया.  नवगछिया के मकनपुर चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ता वरीय कांग्रेसी सह प्रदेश प्रतिनिधि शीतल प्रसाद सिंह निषाद के नेतृत्व में भव्य स्वागत हुआ,  चारों ओर से तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगते हुए दिखाई पड़ रहे थे. भारी भीड़ को देखते हुए तेजस्वी यादव भी बेहद खुश नजर आए और बस की छत से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे.

तेजस्वी का भव्य स्वागत 

बाद में उनका काफिला आगे भागलपुर की ओर बढ़ा, जहां ज़ीरो माइल भागलपुर से होते हुए तिलकामांझी कचहरी चोंक घंटाघर चोंक लोहिया पुल होते हुए बांका के लिय रवाना हो गई. आज तेजस्वी यादव मुंगेर में रात्रि विश्राम करेंगे. 
तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा से कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी गई. राजद कार्कर्ताओं ने भरोसा जताया कि आगामी लोकसभा चुनाव मे भी राजद अच्छा करेगी और भाजपा को कड़ी टक्कर देने से नहीं चुकेगी.  हालांकि, इस दौरान कही भी  तेजस्वी यादव का संबोधन नहीं हुआ है और सिर्फ रोड शो करते हुए वह  नवगछिया भागलपुर होते हुए बांका जिला के लिए प्रस्थान कर गए.