मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR): बिहार के मुजफ्फरपुर के पताही हवाईअड्डा के मैदान में 5 नवम्बर को गृह मंत्री अमित शाह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पूर्व मंत्री बीजेपी नेता रामसूरत राय ने कहा कि 2024 में फिर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने इसी संकल्प के साथ यह तैयारी चल रही है.
5 नवम्बर को मुजफ्फरपुर आयेंगे अमित शाह
उतर बिहार के 16 जिलों से बड़ी संख्या में आम लोगों से लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओ की भागीदारी हो और सबसे ज्यादा मुजफ्फरपुर के लोगों की भागीदारी हो इसके लिये लगातार बैठके चल रही है.उन्होंने विपक्षियों को आड़े हाथों लेते हुए निशाना साधा.

Recent Comments