अररिया(ARARIA):अररिया पुलिस ने एक करोड़ रुपए मूल्य की प्रतिबंधित मांगुर मछली को जब्त करने में सफलता हासिल किया है.एसपी ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की पूर्णिया के रास्ते प्रतिबंधित मछली मुजफ्फरपुर की ओर जा रही है.जिसके बाद जिले बाद एनएच 57 के सभी थानाध्यक्ष को अलर्ट कर सघन वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया गया.
पुलिस ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
वहीं पुलिस की ओर से जब वाहन चेकिंग शदुरु किया गया, तो थानाध्यक्ष फारबिसगंज और उनकी टीम ने त्वरित कारवाई करते हुए एक ट्रक को जांच के लिए रोका, लेकिन चालक पुलिस को देख कर भागने लगा, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को पकड़ लिया. साथ ही उप चालक और दो तस्करो को गिरफ्तार कर लिया.
मछलियों को पश्चिम बंगाल के 24 परगना से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था
वहीं गिरफ्तार तस्करो ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उक्त मछली को पश्चिम बंगाल के 24 परगना से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था, गिरफ्तार तस्करो की पहचान विनोद सचिन निवासी नवादा ,मोहन सहनी निवासी मुजफ्फरपुर के रूप में हुई है,जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस के द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. इस छापेमारी टीम में थाना अध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिह,पुलिस अवर निरीक्षक नरेन्द्र कुमार प्रसाद,मनोज कुमार,चंदन कुमार,अजीत कुमार शामिल थे.

Recent Comments