टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आधार कार्ड आज के समय में हर किसी की जरूरत बन चुका है. फिर चाहे वह ऑफिस हो या बैंक, स्कूल हो या कॉलेज, इन दिनों हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं आधार कार्ड बनवाने या सुधार करने की सोच रहे हैं तो भूल कर भी यह गलती ना करें. इन दिनों काफी लोग आधार सुधरवाने और बनवाने के चक्कर में कई सारी गलतियाँ कर देते हैं. ऐसे में आधार कार्ड को लेकर कुछ सख्त नियम बनाए गए हैं और अगर इन नियमों का पालन न किया जाए तो परेशानी के साथ-साथ जेल भी हो सकती है.

आप अपना आधार बनवाते समय कभी भी जानकारी ना दें. ऐसे में अगर कोई इंसान नाम, पता, जन्मतिथि या बायोमेट्रिक जैसी गलत जानकारी देकर आधार बनवाता है, तो यह अपराध माना जाएगा. साथ ही इसके तहत दोषी को 3 साल तक की जेल या 10,000 रुपए तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं.

इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति किसी आधार धारक की जानकारी जैसे की डेमोग्राफिक या बायोमेट्रिक को बदलने की कोशिश करता है, तो यह अपराध है. इसके लिए 3 साल तक की जेल और ₹10,000 तक का जुर्माना हो सकता है. 

साथ ही बिना अनुमति के खुद को आधार से जुड़ी अधिकृत एजेंसी बताना या लोगों की जानकारी इकट्ठा करना अपराध है. इसके लिए व्यक्ति को 3 साल तक की जेल या 10,000 रुपए तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं. और कंपनी पर 1 लाख रुपए तक का जुर्माना लग सकता है.

आधार बनवाते समय या वेरिफिकेशन में मिली जानकारी को किसी अनधिकृत व्यक्ति को देना या नियमों के खिलाफ साझा करना अपराध है. इसके लिए व्यक्ति को 3 साल तक की जेल या 10,000 रुपए तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं. कंपनी पर कुल 1 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.