बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय के जीडी कॉलेज में आज अपनी मांगों को लेकर एआईएसएफ के छात्रों ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वीसी का पुतला दहन किया और विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. दरअसल छात्रों का आरोप है कि बेगूसराय में राष्ट्रकवि दिनकर के नाम से विश्वविद्यालय की मांग लंबे समय से एआईएसएफ की तरफ से की जा रही है, लेकिन आज तक सिर्फ आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला.
पीजी में लिमिट सीट की बढ़ोतरी की मांग को लेकर हल्ला बोल
दूसरी तरफ लगातार विश्वविद्यालय में सीटों की संख्या को काम किया जा रहा है. जितनी संख्या आजादी के समय थी तकरीबन उतने ही संख्या अभी भी विश्वविद्यालय में रहने की वजह से छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर सिर्फ बेगूसराय के जीडी कॉलेज की बात की जाए तो तकरीबन 6 से 7 जिलों के छात्र यहां पढ़ाई करते हैं लेकिन सीट बढ़ोतरी के नाम पर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दिनों दिन और सीटों की संख्या कम की जा रही है.
मांग नहीं मानने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी
छात्रों ने कहा कि अभी जीडी कॉलेज में बीसी का पुतला दहन करने का काम किया गया है, आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय प्रशासन ने सीटों की संख्या में वृद्धि नहीं की तो ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय जाकर पुतला दहन किया जाएगा.

Recent Comments