टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद से जुड़े कई मामले सामने आए हैं मगर बेतिया से जो खबर सामने आ रही है वह चौका देने वाली है जहां एक पति ने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल कर पहले तो अपने 5 साल के बेटे को फंदे पर लटकाया उसके बाद खुद सूली पर चढ़ गया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
जानिए क्या है पूरा मामला
इस घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के कंठवालिया गांव का निवासी अजीमुल्ला के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था. जिसे लेकर वह अब तलाक देने की स्थिति पर आ गए थे. पत्नी ससुराल छोड़ अपनी माइके चली गई थी. वहीं कुछ दिन पहले ही पति ने दो मासूम बेटियों को पत्नी के पास पहुंचाया. वहीं बेटे को अपने साथ ही रखा और जिसके 5 दिन बाद उसने अपने बेटे और खुद की जान ले ली.
बेटियों को पत्नी के पास छोड़ गया था पति
इस घटना के बारे में पड़ोसियों ने बताया कि घटना के दिन उसने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया था. जिसके बाद ही उसने यह कदम उठाया. यह सब कुछ उसकी पत्नी वीडियो कॉल पर देखती रही. पत्नी ने वीडियो कॉल में यह सब देख तुरंत अपने ससुराल पहुंची मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी. दोनों फंदे से झूलते पाए गए. इस घटना के बाद पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.

Recent Comments