कैमूर(KAIMUR): बिहार के कैमूर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया.जहां कुंभ स्नान कर लौट रहे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये है. ये पूरा मामला कैमूर जिले मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 19 स्थित मुठानी के समीप मंगल वार की अहले सुबह सड़क हादसे में प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे ऑटो सवार तीन तीर्थ यात्री की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए.
घायलों का अस्पताल में चलरहा है ईलाज
वहीं मामले की सूचना पर पहुंची मोहनिया पुलिस ने सभी को अनुमंडल अस्पताल लाया जहां दोनों घायलों का प्राथमिक ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कागजी प्रक्रिया के बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया है. तीनों मृतकों की पहचान अंजू सिंह पति पप्पू सिंह निवासी डालटेनगंज झारखंड, पप्पू सिंह ऑटो चालक निवासी पता नहीं,राजकुमार सिंह पिता स्वर्गीय शिव रक्षा सिंह निवासी न्यू एरिया टाउन थाना औरंगाबाद बिहार बताया जाता है.
पढ़ें हादसे में किन लोगों की हुई मौत
वहीं घायलों की पहचान अंजली कुमारी पिता राजकुमार सिंह न्यू एरिया टाउन थाना औरंगाबाद,कंचन सिंह पति राजकुमार सिंह मोहनिया थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रयागराज से स्नान कर ऑटो से पांच लोग लौट रहे थे, जिसमे महिला सहित तीनों की मौत हो गई जबकि अन्य दो घायल हो गए बताया जाता है कि ऑटो चालक को नींद आ गई और सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी.
Recent Comments