टीएनपीडेस्क(TNPDESK): नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री की शपथ लेने वाले है. शपथ ग्रहण को लेकर राष्ट्रपति भवन तैयार है. नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के आठ मंत्री भी शपथ लेंगे. जिसमें JDU से दो, LJP,हम से एक,BJP से चार शामिल है. इस मोदी 3.0 की सरकार में JDU का अहम रॉल है. अब चर्चा है कि सरकार भले की मोदी की है लेकिन ड्राइविंग बिहार कर रहा है. मोदी 2.0 के मुकाबले 3.0 में कई परेशानी भी नरेंद्र मोदी के सामने रहने वाली है. किसी भी प्रस्ताव और निर्णय लेने से पहले सभी दल को राजी करना काफी कठिन रहने वाला है. हालांकि इस सरकार में शुरू से ही गठबंधन का हिस्सा JDU है. अब बिहार की जनता की भी काफी उम्मीद एनडीए गठबंधन की सरकार से है.

अगर बात नीतीश कुमार की करें तो शुरू से ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे है. हर जगह विशेष राज्य के दर्जे को लेकर आवाज बुलंद करते दिखे है. अब जब JDU मोदी सरकार का हिस्सा है तो बिहार को उम्मीद है कि विशेष राज्य का दर्ज मिल जाएगा. बिहार में रोजगार को लेकर नए उद्योग लगेंगे. कई उम्मीद बिहारी पाल कर रखे हुए है. हालांकि अब देखना होगा की क्या बिहार के लोगों की उम्मीद कितना पूरी होती है. मोदी सरकार में बिहार से आठ मंत्री शपथ लेने वाले है. जिसमें  JDU से ललन सिंह,रामनाथ ठाकुर,LJP से चिराग पासवान, हम जितन राम मांझी, BJP राजभूषण निषाद, नित्यानंद राय और गिरिराज सिंह शामिल है.           

JDU और BJP दोनों की विचारधारा अलग अलग है, दोनों पार्टी के नेता कई मुद्दों पर एक साथ नहीं दिख सकते है. तालमेल बैठना एक बड़ी चुनौती होगी.एनडीए को JDU ने जरूर समर्थन दिया है. लेकिन UCC, अग्निवीर पर पहले ही बड़ा बयान दिया है. JDU नेता केसी त्यागी ने साफ किया है कि अग्निवीर योजना पर फिर से विचार करने की जरूरत है. इस योजना में कई बदलाव के जरूरत है. इसके अलावा UCC  पर भी अपना रुख अब भी साफ रखा है. नीतीश कुमार ने UCC के मामले पर विधि आयोग को पत्र लिख कर साफ कहा था की वह इसके खिलाफ नहीं है लेकिन व्यापक विचार विमर्स करने की जरूरत है.

इससे साफ है कि देश में भले ही मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे है. लेकिन पिछले बार की तरह स्वत कोई भी फैसला नहीं ले पाएंगे. इस बार भाजपा को अकेले बहुमत नहीं मिल सकी है. इस सरकार में अहम भूमिका PDP  और JDU की है. हलाकी दोनों पार्टी प्रमुख ने मोदी सरकार को समर्थन दिया है. अब देर शाम प्रधानमंत्री के साथ अन्य 40 मंत्री की Shapath लेंगे.