पटना(PATNA): बिहार सरकार की ओर से गंगा किनारे सरकारी जमीन पर बड़े-बड़े बिल्डिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. दर्जनों बड़े-बड़े बिल्डिंग को तोड़ दिया गया है.पटना में गंगा नदी के किनारे गंगा नदी की जमीन पर बनाए गए मकानों को तोड़ने के लिए आज अभियान प्रशासन के द्वारा शुरू कर दिया गया है.वहीं विरोध या सरकारी काम में बाधा डालने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया है.

गंगा किनारे बने बड़ी-बड़ी बिल्डिंग को तोड़ने का काम शुरू

आपको बताये कि गंगा किनारे बसे लोगों ने जमीन पर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग खड़ा कर दिया है.जिसको लेकर आज पूरी तरीके से भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रशासन की टीम ने सभी मकानों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया गया है. अभी तक दर्जनों मकान को तोड़ दिया गया है.भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है.वहीं मजिस्ट्रेट के प्रतिनियुक्ति की गई है.

बाधा डालने पर होगी कार्रवाई

बिहार सरकार को यह शिकायत मिली कि  गंगा किनारे नदी पर बड़े-बड़े मकान बना दिए गए है,उसके बाद बिहार सरकार ने इस संबंध में कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं अब कार्रवाई शुरू कर दी गई.