पटना(PATNA): बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है. चुनाव से पहले नीतीश सरकार द्वारा लगातार नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है. ऐसे में रविवार को एक बार फिर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंप गया है. बीपीएससी तीसरे चरण के सफल शिक्षक अभ्यार्थियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र दिया. गांधी मैदान में 8 जिले पटना, नालंदा, वैशाली, सारण, भोजपुर, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर और अरवल के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. गांधी मैदान में 10,000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. बाकी बचे हुए शिक्षकों को उनके जिलों में ही नियुक्ति पत्र दिया गया. तीनों चरणों को मिलाकर 2लाख 68हजार 548 नए शिक्षक हो गए हैं.  बीपीएससी की और से 42 हजार हेडमास्टर भी पास हुए हैं. इनको अगले महीने नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.

इस दौरान शिक्षकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, 2 लाख 53 हजार 961 नियोजित शिक्षक बिहार में सरकारी शिक्षक बन गए हैं. अब 86 हजार 39 शिक्षक बचे हैं, जिनके पास अभी 3 मौका है. राज्यकर्मी के दर्जे के लिए परीक्षा बिहार बोर्ड ले रहा है. साथ ही सीएम ने नवनियुक्त शिक्षकों को बच्चों को ठीक से पढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि 'सब को पढ़ाइगा ना, हाथ उठा कर बताइए.’

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ की ओर इशारा करते हुए कहा कि ‘एक-एक चीज आप लोग ध्यान से देखिएगा. इन शिक्षकों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.’

बता दें कि, चौथे चरण की शिक्षक बहाली में कंप्यूटर शिक्षकों की संख्या 26,000 से अधिक होने वाली है. विभाग की तैयारी है कि विद्यालय में बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा उपलब्ध हो और इसके लिए शिक्षकों की कमी चौथे चरण में पूरी कर ली जाएगी. इससे पहले शिक्षा विभाग में पहले चरण में कंप्यूटर शिक्षकों की वैकेंसी आई लेकिन दूसरे और तीसरे चरण की बहाली में कंप्यूटर शिक्षकों की वैकेंसी नहीं आई थी.