पटना(PATNA): पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के पास पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्टॉफ की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. सरकारी क्वार्टर में पेड़ से लटका हुआ शव मिला है. वारदात के समय घर में कोई भी नहीं था. परिवार के सभी सदस्य शादी समारोह में गए हुए थे. मृतक 45 वर्षीय मृत्युंजय तिवारी मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे. पॉलिटेक्निक कॉलेज में बड़ा बाबू क्लर्क के पद पर तैनात थे.
पढ़ें परिजनों ने क्या कहा
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम को हम लोग शादी में गए थे. मृत्युंजय घर में अकेला था सुबह हम लोग घर पहुंचे, तो आंगन में आम के पेड़ के शव लटका हुआ पाया. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं आलमगंज थाना पुलिस अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई थी. जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है. मामला संदिग्ध है हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है. हत्या है या आत्महत्या यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
Recent Comments