मोतिहारी(MOTIHARI):बिहार के बिहार के मोतिहारी जिले में शराब तस्करों की दबंगई देखने को मिली है, जहां छापेमारी करने गई पुलिस टीम को शराब तस्करों और महिलाओं ने घेर लिया.घटना सुगौली थाना क्षेत्र के पजियरवा गांव की है. जहां शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम के साथ महिलाओं ने धक्का-मुक्की की और शराब तस्कर को छुड़ा लिया.पुलिस टीम शराब माफिया संजय पासवान के घर पर छापेमारी करने गई थी.
पुलिस की सूझबूझ से बड़ी घटना होने से टल गई
घटना के दौरान महिलाओं ने पुलिस को घेर लिया और आरोपी संजय पासवान को पुलिस की हिरासत से छुड़ा लिया.हालांकि, पुलिस ने धैर्य का परिचय देते हुए स्थिति को नियंत्रित किया और मौके से 30 लीटर देसी शराब बरामद की.पुलिस की सूझबूझ से बड़ी घटना होने से टल गई.
पढ़ें मामले पर मोतीहारी एसपी ने क्या कहा
घटना का वीडियो सामने आने के बाद मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कड़ा रुख अपनाया है.उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस से दुर्व्यवहार करनेवाले और कानूनी कार्रवाई में बाधा डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.एसपी ने वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Recent Comments