पटना(PATNA): हाल ही में जदयू द्वारा जन सुराज की फंडिंग को लेकर सवाल उठे गए थे कि आखिर पार्टी को फंडिंग कहां से हो रही है और कहां से पैसे आ रहे हैं. जिसे लेकर अब बुधवार को खुद जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने जदयू को जवाब दिया है. प्रशांत किशोर ने जवाब देते हुए कहा कि, मुझ पर मां सरस्वती की कृपा है. मैंने कभी भी ठेकेदारी नहीं की और न ही कोई नौकरी. मैं कभी विधायक या सांसद भी नहीं बना. मेरे पास जो भी है सब मां सरस्वती की कृपा से है और इस लड़के के बुद्धि से है.
इस दौरान प्रशांत किशोर ने पलटवार करते हुए कहा कि, ‘क्या सिर्फ गुजरात के लड़कों के पास ही पैसा रहेगा. अब ये नहीं चलेगा. बिहार के लड़के मजदूरी करने के लिए सिर्फ पैदा नहीं हुए हैं. बिहार के युवाओं का वोट, उनकी ताकत, आवाज और पैसा गुजरात के लड़कों के पास अब ऐसा नहीं होगा. बिहार के इस बेटे के पास जो भी है सब मां सरस्वती की कृपा से है और यह सब जानते हैं कि जिनपर मां सरस्वती की कृपा होती है मां लक्ष्मी वहां अवश्य होती है. मैंने आज तक जो भी कमाया है सब अपनी बुद्धि से कमाया है.’
आगे पीके ने कहा कि घबराइए नहीं 10 महीने संघर्ष के लिए तैयार रहिए और सारे देश का अगर नीडल हमने बिहार के तरफ नहीं घुमा दिया तो फिर आप कहिएगा.
बता दें कि, कुछ दिनों पहले जदयू नेता नीरज कुमार ने जन सुराज पार्टी की फंडिंग को लेकर सवाल उठाया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि, जन सुराज पार्टी को चैरिटेबल ट्रस्ट जॉय ऑफ लिविंग ग्लोबल फाउंडेशन से फंडिंग मिल रही है.
Recent Comments