पटना(PATNA):बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधनसभा चुनाव की तैयारी में जुट चुके है, जिसका ब्लू प्रिंट भी तैयार कर लिया गया है. जिसमे तेजस्वी यादव बिहार में युवाओं को साथ लेकर, और युवाओं के लिए चुनाव लड़ेंगे.जिसकी तैयारी में राजद जोर शोर से लग चुका है.जिसकी जानकारी राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद और तेजस्वी यादव के करीबी नेता मनोज झा ने बताया है.
राजद ने किया ब्लू प्रिंट
मनोज झा ने कहा कि चुनाव को लेकर हम लोग तैयारी कर रहे है.पूरी तैयारी के साथ इस बार चुनाव लड़ेंगे,उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने को लेकर ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है और समय आने पर इसकी जानकारी आपको दी जाएगी.वहीं दिल्ली झांकी है बिहार बाकी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिनका बयान है वह बिहार में कहां टिक पाएंगे.
पढ़ें राजद सांसद मनोज झा ने क्या कहा
वहीं प्रधानमंत्री के बिहार फिर दौरे पर कहा कि प्रधानमंत्री को आने से कौन रोक सकता है,उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो आये लेकिन युवाओं के लिए कुछ न कुछ देकर जाइए.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे के राजनीति में आने की संभावनाओं के सवाल पर कहा कि यह तो स्पैक्यूलेशन का सवाल है इस पर क्या जवाब देना है.
Recent Comments