पटना(PATNA): राजधानी पटना में उस समय हड़कंप मच गया. जब एक निजी नर्सिंग होम में अचानक हंगामा होते हुए तोड़फोड़ शुरू हो गया. मौके पर कदमकुआं थाना की पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराया. मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर रोड नम्बर 3 का है.जहां इलाज के लिए आए मरीज की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद परिजनों ने जमकर निजी नर्सिंग होम में हंगामा के साथ तोरफोड़ किया है.मिली जानकारी के अनुसार श्री अशोका अस्पताल एंड ट्रामा सेंटर में बीते शनिवार की शाम उल्टी होने के बाद दीपक पासवान को परिजनों के द्वारा अस्पताल लाया गया था और भर्ती करवाया गया था.जिसके बाद मरीज की तबियत और बिगड़ने लगी और अंत में मरीज की मौत हो गई है.

नर्स और कंपाउंडर यूट्यूब देखकर मरीज का ट्रीटमेंट कर रहे है

वहीं परिजनों ने साफ तौर से कहा कि यहां डॉक्टर सिर्फ कॉल पर आते है जिस दौरान हमने मरीज को भर्ती कराया था उस समय सब ठीक ठाक था, उसे सिर्फ उल्टी की शिकायत थी डॉक्टर नही रहने के कारण वहां कंपाउंडर और नर्स ही मरीज को दवा और इंजेक्शन दे रहे थे. लेकिन मामला तब बिगड़ा जब परिजनों ने देखा कि नर्स और कंपाउंडर यूट्यूब देखकर मरीज का ट्रीटमेंट कर रहे है.मृतक का नाम दीपक पासवान है. जिनका सीआईएसएफ में सलेक्शन हो चुका था.मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष है. मौत हो जाने के बाद परिजनों ने हंगामा और अस्पताल में तोरफोड़ किया है. हालांकि सूचना मिलते ही कदम कुआं थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

कदमकुआं थाना के पदाधिकारी ने झाड़ा पल्ला

वहीं इस पूरे मामले में मृतक के भाई नंदू ने बताया कि ऐसे अस्पतालों को बंद कर देना चाहिए जिस तरह मेरे भाई को मारा गया है और दूसरा न मरे. परिजनों ने इस मामले में कदमकुआं थाना में लिखी शिकायत की है.वहीं मौके पर पहुंची कदमकुआं थाना के अपर थाना प्रभारी रंजीत कुमार से जब पत्रकारों ने बीते लेने के लिए कहा था उन्होंने साफ तौर पर अपना पल्ला झाड़ने हुए थाना प्रभारी के ऊपर सौंप दिया. वहीं जब इस मामले में कदमकुआं थाना प्रभारी को कॉल किया गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अभी हम नहा रहे हैं. नहाने के बाद हम आकर आपको बाईट देंगे.