बक्सर (BUXAR): बक्सर के दाना पुर रेलमंडल के डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को रात करीब 10 बजे एक मालगाड़ी डिरेल हो गयी. बताया जा रहा है कि मेन लाइन से लूप लाइन में जाने के लिए ट्रैक बदलते समय यह दुर्घटना हुई. इसमें इंजन के क्रॉस करने के बाद पहली बोगी पास कर रही थी. तभी पटरी बदलने की बजाय पहिया ट्रैक से नीचे उतर गया. लोको पायलट की सूझबूझ से पूरी ट्रेन डिरेल नहीं हुई.
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात की घटना में रेल फाटक संख्या 67 पर दुर्घटना हुई. फाटक भी बंद हो गया है. इस वजह से सड़क परिचालन भी बाधित है.
हालांकि 11 अक्टूबर को रघुनाथपुर हुई नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस को घटना के बाद ऐसी घटना होने से सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो गए है. रेलवे की सेफ्टी को लेकर बड़े सवाल उठने लगे हैं. इस सूचना के बाद रेलवे में अफरातफरी मच गई. लोको पायलट ने स्थानीय स्टेशन मास्टर को सूचना दी. जहां से दानापुर कंट्रोल को सूचित किया गया. इस दुर्घटना की वजह से डाउन मेन लाइन एकबार फिर सब बाधित हो गया है. क्योंकि पूरी ट्रेन डाउनलाइन पर रुकी हुई है. इस घटना के बाद विभिन्न ट्रेनों को जहां तहां रोकना पड़ा है. गौरतलब है कि रघुनाथपुर हादसे के बाद अभी परिचालन दुरुस्त नहीं हो सका है.ब्लॉक लगाकर ही गाड़ियों का परिचालन हो रहा है.

Recent Comments