पटना(PATNA):राजधानी पटना के बुद्ध कालोनी थाना क्षेत्र में प्लास्टिक के बोतल चुनने को लेकर हुई झड़प में एक युवक ने दूसरे युवक के गले पर  ब्लेड से हमला कर दिया. जिसके बाद घायल अवस्था मे पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया.

प्लास्टिक के बोतल चुनने को लेकर हुई झड़प

जानकारी के मुताबिक एक युवक कोतवली थाना क्षेत्र के तारामंडल के नजदीक मिट हाउस दुकान के पास लहूलुहान लड़खड़ाता हुआ  आकर अचानक गिर पड़ा. सड़क से गुजर रहे लोगो ने  जब ये पूरा माजरा देखा, और आनन फानन में कोतवाली थाना पुलिस को घटना की सूचना दी.

एक युवक ने दूसरे को ब्लेड से काटा गला 

वही इस मामले की जानकारी देते हुए कोतवली थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया है कि घायल युवक पैदल विद्यापति मार्ग से तारामंडल पैदल खून से लथपथ आ पहुंचा और अचानक से सड़क पर गिर गया. घायल के गले पर ब्लेड से हमले कि बाते प्रारंभिक तौर पर सामने आई है.फिलहाल घायल को कोतवाली थाने की पुलिस ने इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया है.