मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR): बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां सदर थाना क्षेत्र के बीवीगंज मोहल्ले में किराए के कमरे में रहनेवाले किशोर का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद मौके पर लोग की भीड़ उमड़ पड़ी और घटना की जानकारी के बाद परिजन में चीख पुकार मच गई.
पढ़ें पूरा मामला
वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक किशोर की पहचान सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के निवासी वेटनरी डॉक्टर नवीन कुमार सिंह के 16 वर्षीय पुत्र वैभव कुमार के रूप में किया गया है. मृतक किशोर के पिता ने बताया कि बचपन से ही वहां यहां पर रह रहा था, उसकी पढ़ाई-लिखाई भी यही से हो रही थी. दरवाजा को खोलकर देखा गया तो अन्दर में फंदे से लटका हुआ मिला, जिससे हमे आशंका है कि उसकी हत्या किया गया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले में सदर थाना के प्रभारी अश्मित कुमार ने बताया एक कमरे में किशोर का शव के मिलने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची है. कमरे में किशोर का शव मिला है. यह हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाई जा रही है. एफएसएल टीम भी मौके पर जांच कर रही है, शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है.
Recent Comments