मोकामा(MOKAMA):बिहार की मोकामा पुलिस को एक बड़ी सफलचा मिली है.जहां पुलिस ने मोकामा टाल क्षेत्र का आतंक और कुख्यात अपराधी टॉप टेन की सूची में शुमार बबलू यादव को गिरफ्तार कर लिया है.इस शातिर अपराधी के पास से एक आटोमेटिक सेमी राइफल और 63 कारतूस भी बरामद किया गया है.एक गुप्त सूचना के आधार पर घोसवरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार टिंकू ने दल-बल के साथ गोसाईं गांव में इस कुख्यात अपराधी के घर पर धावा बोलकर धर दबोचा है.
पढ़ें बबलू यादव का आपराधिक इतिहास
थानाध्यक्ष के अनुसार हथियार के साथ बबलू यादव किसी अपराध को अंजाम देने की फिराक में था.इसी दौरान पुलिस ने इस कुख्यात अपराधी को घेर लिया.पुलिस से घिरा देख बबलू यादव ने राइफल की नोक पर भागने की कोशिश की,लेकिन पुलिस ने दबोच लिया.इस बदमाश पर एक दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं.गिरफ्तार अपराधी के पास से एक बिन्डोलिया और दो चार्जर भी मिला है.बबलू यादव की गिरफ्तारी घोसवरी पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है.
Recent Comments