आरा(AARA): - बिहार में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. 24 घंटे में ये तीसरी अपराधिक घटना है. भोजपुर जिले में एक बार फिर से अपराधियों ने खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधिक घटना को अंजाम दिया है. मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मझुपुर गांव की है. 26 वर्षीय युवक रितेश कुमार को हथियारबंद नामजद अपराधियों ने उन्हीं के गांव में खेत के पास गोली मार दी. गोली युवक के दाहिने आंख में लगी है जो अभी भी ब्रेन में फंसी हुई है. चिकित्सकों के अनुसार युवक की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. घटना के बारे में परिजनों ने बताया है कि घटना क्यों हुई इसका कुछ पता नहीं चल रहा है. युवक कोलकाता में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था और आज उसके शादी के लिए घर में कुछ लोग आए हुए थे. घटना के बाद परिजनों ने घायल युवक को आरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं जगदीशपुर पुलिस ने परिजनों के बयान पर जगदीशपुर थाना में एक मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.
Recent Comments