दरभंगा(DARBHANGA): दरभंगा नगर निगम मेयर अंजुम आरा ने अपने दिए गए बयान पर अब माफी मांग ली है. उन्होंने माफी मांगकर अपने बयान पर खेद जताया है. अंजुम आरा ने कहा कि, ‘अगर किसी को मेरी बातों से ठेस पहुंचा है तो मैं खेद व्यक्त करती हूं. मेरा इरादा नहीं था कि होली को रोक दिया जाए, बस इतना ही था कि शांतिपूर्ण ढंग से दरभंगा में सभी पर्व मनाई जाए.’

दरअसल, मंगलवार को दरभंगा में जिला प्रशासन की ओर से होली को देखते हुए शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी. जिला प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक के बाद दरभंगा मेयर अंजुम आरा ने कहा कि जुम्मा का टाइम आगे नहीं किया जा सकता है. वहीं, समाज में दो-चार ऐसे सामाजिक तत्व होते हैं, जो माहौल को खराब कर देते हैं. ऐसे में होली खेलने पर दो घंटे का ब्रेक लगा देना चाहिए. दो घंटे तक मस्जिद और नमाज पढ़ने की जगहों से होली खेलने वाले दूरी बना कर रखें. जिले में पहले भी शांतिपूर्वक एक ही दिन होली और रमजान हो चुका है. जिसके बाद से मेयर के इस बयान ने तूल पकड़ लिया था.