पटना(PATNA):दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के परिणाम आ चुका है, जिसमे इस बार बीजेपी को बड़ी जीत मिली है.वहीं जिसको लेकर बीजेपी नेताओं में उत्साह देखा जा रहा है.वहीं इसको लेकर बिहार के बीजेपी कार्यालय में जश्न मनाया जा रहा है. गाजे बाजे के साथ कार्याकर्ता मिठाई बांट रहे है.दिल्ली की जीत की खुशी बिहार में पूरजोर तरीके से मनाया जा  रहा है.

 विजय सिन्हा ने कहा बिहारियों ने लिया अपमान का बदला

वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री  विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि बिहारियों के  अपमान करनेवाले केजरीवाल को उसका फल मिल गया है, जिस तरह से कोरोना काल में बॉर्डर पर बांस लगाकर उत्तर भारतीय ,बिहारी को दिल्ली से बाहर करने का काम केजरीवाल ने किया उसका बदला बिहारियों ने आज लिया है.

समस्तपुर सासंद संभवी चौधरी ने दी पीएम को बधाई

वहीं परिणाम आने के बाद बीजेपी की हुई जीत को लेकर समस्तपुर सासंद संभवी चौधरी ने बयान दिया है, और जीत के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का आभार जताया है.वहीं संभावी चौधरी ने विपक्ष पर हमला बोला, उन्होंने कहा है कि विपक्ष का काम विरोध करना है है, और उनके विरोध करने से कुछ नही होगा.वहीं उन्होंने राजद  सुप्रीमो लालू यादव पर भी हमला बोलते हुए कहा कि लालू यादव के कहने से उनके बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव  बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते है.