पाकुड़(PAKUR):पाकुड़ जिले के महेशपुर से सहरग्राम जाने वाली मुख्य सड़क को बाबूपुर के पास स्थानीय मजदूरों ने जाम कर दिया.ग्रामीणों का कहना है कि एनजीटी एक्ट खत्म होने के बावजूद क्षेत्र में बालू उठाव शुरू नहीं किया गया, जिसके कारण सभी स्थानीय निर्माण कार्य पूरी तरह ठप पड़े है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिले के हाईवे पर ओवरलोडेड बालू गाड़ियों का परिचालन लगातार और धड़ल्ले से जारी है, लेकिन स्थानीय गरीब तबके को बालू नहीं मिल पा रहा है। हाईवे में बालू अधिक दामों पर बेचे जाने से गरीब लोग इसे खरीद ही नहीं पा रहे.जिसके कारण उनके सरकारी आवास जैसे सपनों का घर नहीं बन पा रहा है.

बालू उठाव जल्द शुरू करने की मांग

मजदूरों और राजमिस्त्रियों ने बताया कि बालू उपलब्ध नहीं होने से निर्माण कार्य रुक गया है. जिससे मजदूरों के सामने गंभीर रोज़गार संकट खड़ा हो गया है. कई लोग मजबूरी में दूसरे राज्यों की ओर पलायन कर रहे है. ग्रामीणों ने बताया कि समस्या को लेकर उन्होंने पूर्व में अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर कीटोगेरी वन क्षेत्र के अंतर्गत बालू उठाव जल्द शुरू करने की मांग की थी.

मजदूरों ने महेशपुर–सहरग्राम सड़क किया जाम

लेकिन प्रशासन की ओर से कोई पहल न होने पर बढ़ते आक्रोश के बीच ग्रामीणों ने जो चेतावनी दी थी, उसे आज सड़क जाम कर लागू किया गया. जाम के दौरान बड़ी संख्या में मजदूर और ग्रामीण मौजूद थे. प्रमुख रूप से मनोज यादव, टुनटुन अंसारी, विजय भगत, जितेंद्र शाह, विकास शाह, शुभम बाबा, संजय शाह, अजय पाल, मनोज यादव, रामकुमार, नेपाली यादव, बबलू यादव, मियां मनीष यादव, नींबू लाल, अर्जुन, लखनदार सहित सैकड़ों लोग स्थल पर मौजूद रहे.ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बालू उठाव तत्काल शुरू कराया जाए, ताकि निर्माण कार्य दोबारा शुरू हो सके और मजदूरों की रोज़ी-रोटी पटरी पर लौट सके.

रिपोर्ट: विकास कुमार