गोपालगंज(GOPALGANJ):अब तक आपने भाई को भाई के खिलाफ जमीन विवाद या जायदाद के बंटवारे को लेकर आवाज उठाते या प्रशासन से गुहार लगाते सुना या देखा होगा, लेकिन बिहार के गोपालगंज जिले से एक बहुत ही हैरान करनेवाला मामला सामने आया है, जहां गोपालगंज जिले विजयीपुर थाना क्षेत्र के सुअरहां गांव निवासी एक व्यक्ति डीएम दरबार इसलिए पहुंचा क्योंकि उसका भाई उसकी शादी नहीं होने देता है.
हुजूर ! मेरी शादी करवा दीजिए
आपको बताये कि डीएम मकसूद आलम के जनता दरबार में फरियाद लेकर पहुंचे फरियादी की पहचान जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के सुअरहां गांव निवासी ओम प्रकाश सिंह के रूप में की गई. डीएम को दिए गए आवेदन में उसने बताया है कि हुजूर ! मेरी शादी के लिए जब भी मेहमान दरवाजे पर आते हैं तो उन्हें मेरे भाई भगा दे रहे हैं. इससे मेरी शादी नहीं पा रही है.
भाई पर मारपीट का लगाया आरोप
फरियादी एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक है.वह चार भाइयों में सबसे छोटा है.दो भाई अपने पुरे परिवार के साथ झारखण्ड के जमशेदपुर में रहते हैं.घर पर रहनेवाले भाई जब कोई मेहमान शादी की बात करने के लिए आते हैं, तो उन्हें अनाब सनाब बोलकर भगा देते हैं, लगातार तीन वर्षों से वह परेशान कर रहे हैं.वहीं आगे फरियादी ने डीएम से कहा कि तीन सालों से भाईयों ने अपने से अलग भी कर दिया है, जिसकी वजह से अपने से खाना बनाकर खाना पड़ता है, जब हिस्से की मांग की जाती है तो वे हिस्सा देने से इनकार कर देते हैं. हिस्सा मांगने पर मारपीट करने के साथ ही कई तरह के धमकी भी देते हैं, भाईयों ने धीरे-धीरे जमीन बेचना भी शुरू कर दिया हैं.वहीं कोर्ट में किए गए केस को उठाने की धमकी भी देते हैं.

Recent Comments