बाढ़(BADH):बिहार के बाढ़ जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई.दरअसल बच्ची अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने खुसरूपुर के हरदास बीघा पहुंची,जहां एक की पिकअप वाहन से टक्कर हो गई और जिसमे पिकअप के बंपर में लगे रॉड में बच्ची फंस गई. पिकअप ड्राइवर ने गाड़ी बिना रोके लगभग 8 किलोमीटर तक बच्ची को घसीटा. कुछ लोग बाइक पर सवार होकर और खुसरूपुर थाना की पुलिस ने उसका पीछा किया जिसके बाद सालिमपुर थाना की मदद से धनसूरपुर गांव के पास पिकअप और चालक को पकड़ा गया.
मासूम बच्ची की हुई दर्दनाक मौत
जिसके बाद बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी बख्तियारपुर भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.वहीं पुलिस में अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.धनसूरपुर निवासी मनोज कुमार ने बताया कि पिकअप का पीछा करते 5-6 मोटरसाइकिल सवार आ रहे थे और पुलिस ने मिलकर पिकअप को घेर लिया. किसी तरह वाहन को रोका गया. बच्ची पिकअप के बंपर में लगे रॉड में फंसी हुई थी, बच्ची का पैर सड़क पर घसीटने की वजह से बुरी तरह जख्मी हो चुका था और रॉड में गला फंसे रहने की वजह से ही उसकी मृत्यु हो हुई.
पढ़ें पूरा मामला
एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि सालिमपुर थाना की पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप खुसरूपुर थाना क्षेत्र के हरदास बीघा से बच्ची को टक्कर मार कर भाग रहा है. सालिमपुर थाना की पुलिस के द्वारा सड़क पर घेराबंदी करते हुए पिकअप और चालक को पकड़ा गया.पिकअप के बोनट में एक बच्ची फंसी हुई थी. जिसे बख्तियारपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.चालक को हिरासत में लेकर पिकअप को जब्त किया गया. खुसरूपुर थाना की पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई है. पिकअप और चालक को खुसरूपुर थाना को सुपुर्द किया जा रहा है.
Recent Comments