बक्सर(BUXER):इन दिनों कुंभ जाने की होड़ मची हुई है. 26 फरवरी को कुंभ मेला समाप्त हो जाएगा जिसको लेकर लोगों में हड़बड़ी है. जहां ट्रेनों में पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही है तो वही बसों से भर भरकर लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं वहीं इस दौरन कई तरह की सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं जिनमें लोगों की जान जा रही है.ताजा मामला बिहार के बक्सर जिले से सामने आया है, जहां कुंभ जाने के दौरान एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी है. वहीं 6 लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.
गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच किया गया रेफर
पूरा मामला नेशनल हाईवे एनएच 922 कृष्णा ब्रह्मा थाना की है.जहां ड्राइवर को झपकी लगने से यह घटना हो गयी.वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया,जहां उनका ईलाज चल रहा है.वहीं स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल बक्सर से बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
किशनगंज के ठाकुरगंज निवासी अमृत कुमार राजभर ने बताया कि गाड़ी चला रहे ड्राईवर को नींद आ गयी.जिससे घटना हो गई.घटना की सूचना पर नेशनल हाईवे 922 पर कृष्णा ब्रह्म थाना की पुलिस टीम द्वारा सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया जबकि घटना स्थल पर हुई मौत व्यक्ति के शव का पंचनामा कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हैं.
Recent Comments